जालंधरः दिन दहाड़े भीड़ वाले इलाके से व्यक्ति का मोबाइल छीनकर लुटेरे हुए फरार, देखें Live

जालंधरः दिन दहाड़े भीड़ वाले इलाके से व्यक्ति का मोबाइल छीनकर लुटेरे हुए फरार, देखें Live

जालंधर,वरुण/हर्षः थाना 4 के अंतगर्त आते लवली स्वीट्स के नजदीक एक व्यक्ति से 2 झपटमार मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित राहुल निवासी भार्गव कैंप ने बताया कि वह रैनक बाजार में कपड़े की दुकान पर काम करता है और वह मशीन लेने के लिए बीआर अंबेडकर की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसे किसी का फोन आया। फोन सुनने के बाद पीड़ित ने जैसे फोन जेब में दोबारा डाला। उसी दौरान अज्ञात बाइक सवार झपड़मार उसकी जेब से मोबाइल निकालकर वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि पैदल होने के कारण वह बाइक सवार झपटमारों को पकड़ नहीं पाया। जिसके चलते झपटमार तेज रफ्तार से बाइक चलाकर वहां से फरार हो गए। खबर लिखी जाने तक पीड़ित थाने में शिकायत देने के लिए निकल गया है।