पंजाबः PM की रैली में जा रहे हंसराज हंस की किसानों ने घेरी गाड़ी, तोड़ा शीशा, देखें वीडियो

पंजाबः PM की रैली में जा रहे हंसराज हंस की किसानों ने घेरी गाड़ी, तोड़ा शीशा, देखें वीडियो

भावुक हुए हंस बोले- 1 जून तक जींदा रहा तो उसकी सोच को कायम रखना

पटियालाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के विरोध में संगरूर रोड स्थित पसियाना चौकी के पास धरना लगाए बैठे किसानों ने वहां से रैली के लिए जा रहे फरीदकोट से भाजपा प्रत्याशी हंस राज हंस की गाड़ी को घेर लिया। इस दौरान किसानों द्वारा हंसराज हंस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया। वहीं इस हादसे को लेकर हंसराज हंस आज लोगों के सामने मंच पर भावुक होते दिखाई दिए। मंच पर हंसराज हंस ने कहाकि वह मौत से नहीं डरते। वह फकर की काहे का जो मौत से डर जाए। हंस ने कहा कि मुझे डर अपने ड्राइवर का था कि उसे कोई चोट ना पहुंचे। उन्होंने कहाकि 1 जून तक जींदे रहे तो मिलेंगे, लेकिन अगर उन्हें कुछ हो जाता तो उनकी सोच को कायम रखना। लोगों को बताना कि वह हमारे लिए आया था और बलिदाना देना पड़ा।

उन्होंने कहा कि कल की वीडियो कोई भी देख लें कि मैं निडर होकर बैठा था। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि टाइम आ गया, लेकिन डर यह था उनके बच्चे ड्राइवर और फोर्स को कुछ ना हो। उन्होंने कहाकि मेरे जाने के बाद कुछ ऐसे बच्चे पैदा करना जो गरीबी-अमीरी का पहाड़ खत्म कर सके। इस दौरान उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह दिल्ली से चुना गया सासंद था। उन्होंने कहा कि वह किसानों की बाते भी लोकसभा सदन में उठाते रहे। हंस ने कहाकि कानून उन्होंने नहीं बनाए, लेकिन फिर भी वह मुद्दों को लोकसभा में उठाते रहे।  उन्होंने कहाकि उधर किसी लड़की के कपड़े फाड़े गए गालियां निकाली गई और जातिसूचक शब्द कहे गए।

उन्होंने कहा कि मैंने थोड़ी हमदर्दी की थी, लेकिन मेरी किसी से कोई जाति दुश्मनी नहीं है। हंस ने कहाकि मैंने यह कहा था कि 1 जून तक सब्र करों और 2 तारीख तक जो परेशान कर रहे उनसे बात कर लेंगे, लेकिन उनकी किसी के साथ कोई लड़ाई नहीं है। हंस ने कहाकि किसानों को गलतफहमी हो गई है। हंस ने कहाकि वह हाथ जोड़ कर माफी मांगते है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते दिन उन्हें एक हजार बंद ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। इस घटना में 2 व्यक्ति घायल हो गए। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि टाइम आ गया और शहादत के बिना कौम नहीं जागती। हंस ने कहा कि वह नहीं चाहते गांवों में लोग झगड़े करें और वह नहीं चाहते कि लोगों को लड़वाकर वह सासंद बने। उन्होंने कहाकि आपस में सभी लोग भाईचारा कायम रखो।