पंजाबः आप उम्मीदवार के जाति को लेकर छिड़ा विवाद, इस नेता ने की चुनाव आयोग से शिकायत

पंजाबः आप उम्मीदवार के जाति को लेकर छिड़ा विवाद, इस नेता ने की चुनाव आयोग से शिकायत

फरीदकोटः लोकसभा चुनावों को लेकर फरीदकोट से आप पार्टी के उम्मीदवार करमजीत अनमोल के जाति प्रमाण पत्र पर विवाद छिड़ गया है। आजाद उम्मीदवार अवतार सिंह सहोता का दावा है कि आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक अनमोल एससी जाति से नहीं बल्कि ओबीसी जाति से हैं और उन्होंने मोहाली में रहते हुए गलत एससी जाति का सर्टिफिकेट बनवा लिया है। निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव आयोग और अन्य संबंधित अधिकारियों को शिकायत भेजकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि सहोता के अलावा शिअद ने भी आप उम्मीदवार के जाति प्रमाणपत्र को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है।

बता दें कि फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार अवतार सिंह सहोता का दावा है कि मरासी जाति ओबीसी में आती है, जबकि डोम मरासी जाति एससी में आती है। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक आप प्रत्याशी करमजीत सिंह अनमोल ने पढ़ाई के दौरान स्कूल में मरासी जाति लिखी है। उन्होंने मोहाली में रहते हुए डोम मरासी यानी एससी का अलग सर्टिफिकेट बनवाया है और इसी सर्टिफिकेट के आधार पर उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उनका मानना है कि आप उम्मीदवार ने एससी समुदाय के एक उम्मीदवार के अधिकारों का उल्लंघन किया है। ऐसे में उन्होंने सबूतों के साथ चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों को अपनी शिकायत सौंपी है, ताकि जल्द से जल्द फैसला लिया जा सके।

हालांकि, नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सहोता की ओर से फरीदकोट जिला चुनाव अधिकारी को एक शिकायत भी की गई थी, जिसमें उनकी शिकायत को आधारहीन मानते हुए खारिज कर दिया गया था. अब देखने वाली बात यह है कि क्या सहोता द्वारा किए गए सबूत और दावे साबित हो पाएंगे। चुनाव आयोग ने AAP उम्मीदवार पर क्या फैसला लिया है। बताया जाता है कि आजाद प्रत्याशी सहोता के अलावा शिअद प्रत्याशी राजविंदर सिंह ने भी आप प्रत्याशी की जाति को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी है। ऐसे में मामला शांत होने की बजाय और बढ़ता नजर आ रहा है।