पंजाब दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधे निशाने

पंजाब दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधे निशाने

कहा-1 जून के बाद कट्‌टर सरकार के मालिक फिर जाएंगे जेल 

गुरदासपुरः हिमाचल में रैली करने के बाद गुरदासपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब पंजाब में सत्ता में थी, तो आदेश कहां से आते थे। रिमोट कंट्रोल किसके पास था, लेकिन जब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनका आदेश मारने से इनकार कर दिया। सैनिक होने के कारण उन्होंने राष्ट्र हितों पर चलने का फैसला किया तो उसका परिणाम क्या हुआ, उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया। पंजाब का ये अपमान कोई नहीं भूल सकता है। दुर्भाग्य से आज भी पंजाब को रिमोट से चलाने की कोशिश हो रही है। आज सीएम खुद फैसले नहीं ले सकते।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे पंजाब की धरती पर काम करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि मुझे सौगंध इस मिट्‌टी की कि मैं देश नहीं झुकने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा। ये विश्व में जाकर कहते हैं भारत कोई राष्ट्र ही नहीं है। अयोध्या में 500 साल बाद भव्य राम मंदिर बना, लेकिन कांग्रेस ने इसका बहिष्कार किया। उन्होंने कहाकि राम मंदिर के लिए लड़ने वाला सबसे पहला व्यक्ति सिख था। इस बार राम मंदिर के कार्यक्रम में वे मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वाले फिर से कश्मीर में धारा 370 शुरू करने की बात कर रहे हैं। ये फिर से वहां अशांति फैलाएंगे। ये फिर से पाकिस्तान को दोस्ती के फूल भेजेंगे। पाकिस्तान बम धमाके करता रहेगा, देश पर आतंकी हमले करते रहेंगे। इन्होंने अभी से माहौल बनाना शुरू कर दिया है। इनके नेता कह रहे हैं पाकिस्तान के पास एटम बम है। किसी हिंदुस्तानी को ये सुन कर डर लगता है क्या, लेकिन इन्हें लगता है।

ये कहते हैं पाकिस्तान से डर के रहना होगा। ये इंडी गठबंधन वाले पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1 जून के बाद कट्‌टर सरकार के मालिक फिर जेल जाएंगे। क्या फिर पंजाब की सरकार जेल से चलेगी। क्या आपको ऐसी सरकार मंजूर है। ये वीरभूमि का अपमान है। आज पंजाब में जो स्थिति है, मैं उसके लिए आपसे कुछ मांगने आया हूं। पंजाब के उज्जवल भविष्य के लिए पंजाब ज्यादा से ज्यादा बीजेपी के सांसद चुन के भेजे। आप वोट देकर अपना काम कीजिए, अगले 5 साल मैं आपके सपनों के लिए जीऊंगा।