पंजाब : सीवरेज की समस्या से परेशान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, देखें वीडियो

पंजाब : सीवरेज की समस्या से परेशान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, देखें वीडियो

बठिंडा :  जिले में लंबे समय से सीवरेज के गंदे पानी की सही निकासी न होने के कारण हर गली मोहल्ले व बजार में गंदा पानी जमा हुआ है। इसके कारण इलाकानिवासियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। अमरपुरा बस्ती में सीवरेज के गंदे पानी से परेशान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

अमरपुरा बस्ती के लोगों ने कहा कि हम पिछले कई महीनों से बस्ती की गलियों में गंदा पानी जमा होने से काफी परेशान है। हमारे लिए रोटी खाना और रोटी बनाना मुश्किल हो गया है। लोगों ने कहा कि हर समय सीवर के गंदे पानी की गंध आती है। उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि हमारी बस्ती का समाधान किया जाए और सीवर के गंदे पानी की निकासी की जाए।