फगवाड़ाः रशियन युवती से पर्स छीनकर स्नेचर फरार, देखें वीडियो

फगवाड़ाः रशियन युवती से पर्स छीनकर स्नेचर फरार, देखें वीडियो

3 लाख से अधिक भारतीय और विदेशी सहित अन्य दस्तावेज थे मौजूद

फगवाड़ाः कपूरथला की एक समाज सेवी संस्था के साथ रशिया से भारत घूमने आए वफद की रशियन युवती के साथ फगवाड़ा के रेलवे स्टेशन पर उसका पर्स छीनने की घटना सामने आई है। जिसके बारे में बताते हुए समाज सेवी संस्था के प्रबंधक ने बताया कि वह अक्सर ही विदेशी लोगों को अध्यात्म के ज्ञान के लिए उन्हें भारत यात्रा पर लेकर आते है और उन्हे भारत और पंजाब के अलग अलग अध्यात्मिक, धार्मिक और इतिहासिक स्थानों पर लेकर जाते है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों जब वह ऋषिकेश से जालंधर वापिस आ रहे थे तो जब वह फगवाड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो एक अज्ञात ने उसके साथ आ रही एक रशियन युवती से उसका पर्स छीन लिया गया।

पर्स में उसकी करीब 3 लाख से ज्यादा की भारतीय और विदेशी करंसी थी। इसके इलावा उसका पासपोर्ट, बैंक के कार्ड और घर की चाबियां थी। उन्होंने बताया की वह इस घटना से काफी खौफजदा हो गए। उन्होंने कहा कि पंजाब में बने इस माहौल से वह काफी तनाव में है और उस वक्त वह इतने परेशान और डर गए थे कि उन्होंने किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं की। उन्होंने बताया कि अब कपूरथला पहुंच कर पुलिस अधिकारियो से उन्होंने मुलाकात की। जिसके बाद पुलिस ने फगवाड़ा में शिकायत करने के लिए कहा है। वहीं इस मामले को लेकर फगवाड़ा के डीएसपी जसप्रीत सिंह के ने कहा कि उन्हें अभी तक ऐसी कोई कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है।