पंजाबः PM मोदी की रैली की सुरक्षा में तैनात जवान की हुई मौ+त, देखें वीडियो 

पंजाबः PM मोदी की रैली की सुरक्षा में तैनात जवान की हुई मौ+त, देखें वीडियो 

पटियालाः लोकसभा चुनावों को लेकर 2 दिन के लिए पंजाब दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी रहे। जहां पीएम मोदी ने 23 मई को पटियाला में और 24 मई को गुरदासपुर व जालंधर दौरे पर रैली की। इस दौरान पटियाला दौरे पर पीएम मोदी के सुरक्षा में तैनात नागालैंड के जवान की मौत हो गई। दरअसल, 23 मई को पीएम मोदी पटियाला में भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर के हक में फतेह रैली को संबोधन करने के लिए पहुंचे थे। जहां उनकी सुरक्षा के लिए बाहरी राज्यों से भी पैरामिल्ट्री फोर्स विभिन्न टुकड़ियों के पैदल सैन्य बल को शहर में तैनात किया गया था, जिसमें नागालैंड से मिल्ट्री फोर्स आई हुई थी।

इस दौरान 40 वर्षीय कांस्टेबल यांगत्से की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नागालैंड से आए अर्धसैनिक बल को सिधुवाल के सरकारी मॉडर्न हाई स्कूल में तैनात किया गया था, जहां पूरी घटना बीती रात करीब 2 बजे हुई। बताया जा रहा हैकि 40 वर्षीय यांगत्से की स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। जिसके बाद उनके शव को सेना के जवानों द्वारा सम्मान के साथ नागालैंड ले जाया गया। शहीद कांस्टेबल के परिवार में उनके 3 बच्चे है, जिनमें से 1 लड़का और 2 लड़कियां शामिल है। बताया जा रहा हैकि परिवार में एकमात्र कमाने वाले थे।