पंजाब : तस्करों ने माइनिंग टीम पर किया हमला, फ्लाइंग टीम ने गोलियां चलाकर बचाई जान

पंजाब : तस्करों ने माइनिंग टीम पर किया हमला, फ्लाइंग टीम ने गोलियां चलाकर बचाई जान

फिरोजपुर : ​​​​​​शाहकोट में ​फरीदकोट की माइनिंग फ्लाइंग टीम पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान माइनिंग फ्लाइंग टीम के सदस्यों ने कई राउंड फायरिंग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। जिला माइनिंग ऑफिसर की शिकायत पर 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

 जिला माइनिंग ऑफिसर जगदीश सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ से मिली लोकेशन के आधार पर उनकी फ्लाइंग टीम शाहकोट में दरिया किनारे हो रही अवैध माइनिंग को रोकने के लिए गई थी। जैसे ही वह लोग वहां पहुंचे तो देखा कि 2 ट्रॉलियों में रेत भरी जा रही थी। उनकी टीम को देखकर वहां पर और लोग इकट्ठा हो गए लगभग 30-35 लोगों ने उनकी टीम को घेर लिया।

उन लोगों के माइनिंग टीम के ऊपर हमला कर दिया जिससे जान खतरे में देखकर उनकी टीम के लोगों ने फायरिंग की और वहां से भाग निकले। परंतु उनकी टीम के कुछ लोग वहां पर फंस गए। जिन्हें स्थानीय पुलिस की मदद से निकाला गया।

इसके बाद रेत का अवैध खनन कर रहे लोगों ने उन लोगों के लैपटॉप को तोड़ दिया और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। माइनिंग टीम पर हुए इस हमले के खिलाफ पुलिस ने फरीदकोट जिला माइनिंग ऑफिसर की शिकायत पर 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दिए हुए बयानों में जिला फरीदकोट के मीनिंग अधिकारी जगसीर सिंह ने बताया है की माइनिंग हेड ऑफिस चंडीगढ़ से उन्हें लोकेशन LAT 31.0134 LON 75.1803 पर हो रही नाजायज माइनिंग जांच करने के आदेश जारी हुए थे।जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ उक्त ठिकाने पर चेकिंग करने गए तो कुछ मिनटों में जिस स्थान पर नाजायज माइनिंग की जा रही थी। 

मौके पर 2 ट्रैक्टर पर रेत भरी हुई मिली थी, जांच के दौरान कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं मिला। लेकिन कुछ देर बाद मोटरसाइकिल ट्रैक्टर और कारो में 30-35 अज्ञात लोग तेजधार हथियारो से लैस होकर पहुँच गए। हमलावरों ने क्रेटा गाड़ी नंबर पीबी-22-डब्ल्यू-9966 में तोड़फोड़ शुरू कर दी। गनमैन सीनियर को भी  गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।इतने में उनके सी.टी. नाजर सिंह नंबर 9/224 पीएपी ने अपने सरकारी बंदूक से हवाई फायरिंग कर जान बचाई।डरे हुए अधिकारी चेक पोस्ट हाईटेक नाका की ओर भाग गये।