पंजाब : 1 किलो हेरोइन बरामद, देखें वीडियो

पंजाब : 1 किलो हेरोइन बरामद, देखें वीडियो

फिरोजपुर : पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में भेजी गई नशे की खेप गुरुहरसहाय के गांव छिम्बेवाला के खेतों से बरामद की गई। मिली सूचना के चलते डीएसपी अतुल सोनी के नेतृत्व में पुलिस ने बीएसएफ जवानों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया। डीएसपी के मुताबिक, आधा-आधा किलोग्राम के दो पीले पैकेट में एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है, अज्ञात भारतीय तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही इन तस्करों का सुराग मिलने की संभावना है।

डीएसपी ने बताया कि पुलिस पार्टी ने गुरुहरसहाय इलाके में नाकाबंदी की हुई थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप भारतीय सीमा पर पड़ते गांव छींबे वाला के खेतों में फेंकी गई है। तलाशी ली जाए तो हेरोइन बरामद हो सकती है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस मुलाजिमों की संख्या कम होने के कारण उन्होंने बीएसएफ जवानों का सहयोग लेते संयुक्त रूप से सर्च आपरेशन चलाया और गांव छींबे वाला के खेतों में सर्च करने पर पहली बार आधा किलो हेरोइन बरामद की गई जबकि आधा किलो हेरोइन का पैकेट दूसरी बार सर्च करने पर बरामद हुआ।

डीएसपी ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान भारतीय सीमा में नशा भेजने की घिनौनी हरकतों से बाज नही आ रहा, भले ही अपना प्रयास जारी रखे, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियां खासकर पुलिस उनके इन प्रयासों को सफल नही होने देंगे। फिलहाल भारतीय तस्करों के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है कि तस्कर के पास यह हेरोइन पहुंचनी थी और आगे कहां सप्लाई की जानी थी, खेत के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।