जालंधरः युवती के सुसाइड मामले में विवादों में घिरा थाना प्रभारी, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप, देखें Live

जालंधरः युवती के सुसाइड मामले में विवादों में घिरा थाना प्रभारी, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप, देखें Live

जालंधर, ENS:  गद्दईपुर मोहल्ला में 24 फरवरी 2024 को 18 से 19 वर्ष युवती रोशनी ने खुदकुशी कर जीवनालीला कर ली थी। इस मामले को लेकर आज पीड़ित परिवार ने थाना 8 की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। पीड़ित परिवार का कहना है कि इस मामले में उन्होंने उक्त दोषी के खिलाफ थाना 8 के पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे हवालात में बंद कर दिया था। परिवार का आरोप है कि इस मामले में थाना प्रभारी संजीव सुरी दोषी का साथ दे रहा था और मुकद्दमा दर्ज करने से पहले इंकार कर रहा था। जिसके बाद परिवार अन्य लोगों के साथ इंसाफ दिलाने को लेकर चौंकी के बाहर बैठ गया और उच्च अधिकारियों से इस मामले को लेकर उन्होंने बात की। जिसके बाद थाना 8 की पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज करके उन्हें वहां से जाने के लिए कह दिया।  

परिवार का कहना हैकि उस समय दोषी पुलिस हिरासत में था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के 2 दिन बाद यानी 26 को जब उन्होंने दोषी को कोर्ट में पेश करने के लिए पूछा तो पुलिस ने उन्हें तसल्लीबख्श जवाब नहीं दिया। आरोप है कि उन्हें डरा धमका कर बाहर निकाल दिया गया। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले को लेकर थाना प्रभारी संजीव पुरी से बात की तो थाना प्रभारी ने उन्हें दबका मारकर कहा कि उन्होंने दोषी हेमराज को रिहा कर दिया है और मुकद्दमें की जांच चल रही है।

पीड़ित परिवार ने कहा कि अब दोषी हेमराज ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की हुई है, जिसकी सुनवाई 10 अप्रैल को होनी है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अब जब वह थाने जाकर दोषी की गिरफ्तारी के लिए पूछते है तो उन्हें कहा जा रहा है कि उच्च अधिकारियों की ओर से अभी कोई आदेश नहीं आए है, आदेश के बाद ही दोषी को गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ित परिवार ने कहा कि अब दोषी हेमराज सरेआम घूम रहा है। परिवार ने आरोपी को जमानत के बिना रिहा करने और पुलिस पर डयूटी दौरान कोताही बरतने के आरोप लगाए है। परिवार ने इस मामले में आरोप लगाए है कि दोषी को पुलिस का पूरा साथ मिल रहा है। उनकी प्रशासन ने मांग है कि आरोपी को गिरफ्तार करके उन्हें इंसाफ दिलाया जाए।