जालंधरः इलाके में पंचायती इमारत को लेकर भारी हंगामा, देखें वीडियो

जालंधरः इलाके में पंचायती इमारत को लेकर भारी हंगामा, देखें वीडियो

जालंधर, वरुण/वरिंदर: महानगर के भार्गव कैंप के कोट सदीक में पंचायती इमारत को लेकर भारी हंगामा होने का मामला सामने आया है। बलविंदर नामक व्यक्ति ने थाना भार्गव कैंप की पुलिस को शिकायत की है कि पंचायत की सांझी इमारत में अवैध उसारी का काम हो रहा है। जिसके चलते वहां पर लोगों में रोष पाया जा रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह पंचायत की सांझी जगह है जो कि खंडर बन चुकी है। आरोप है कि अब लोग इस इमारत पर कब्जा करके दुकानें बनाने का काम कर रहे है।

बिना नक्शा पास किए अवैध उसारी का काम किया जा रहा है। शिकयतकर्ता का कहना है कि गांववासियों को कब्जा किए जाने का विरोध किया जा रहा है। वहीं असिस्टेंट इस्पेक्टर राजू का कहना है कि काम को रूकवा दिया गया है। वहीं सोमवार को दुकान के मालिकों को निगम दफ्तर में कागज दिखाने के बुलाया गया है। एएसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि निर्माण को रुकवा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।