बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए पहुंची दमकल विभाग की 15 गाड़ियां 

बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए पहुंची दमकल विभाग की 15 गाड़ियां 

नई दिल्लीः देश की राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक पॉश इलाके से आगजनी की घटना सामने आई है। दिल्ली के भीड़भाड़ वाले प्लेस में गुरुवार को अचानक से भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचीं। हालांकि, फायर बिग्रेड की टीम को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आगजनी का एक वीडियो भी सामने आया है।

दिल्ली के कनॉट प्लेस में दोपहर में अचानक से भगदड़ मच गई। राजधानी के बाराखंभा रोड स्थित गोपालदास टॉवर में आग लगी है। जब इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से धुआं उठने लगा तो लोगों को आगजनी की खबर चली। इसके बाद आसपास की बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। 15 गाड़ियों के साथ फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई।