पंजाबः बिस्तर पर पड़ी मिली विवाहिता की लाश, देखें वीडियो

पंजाबः बिस्तर पर पड़ी मिली विवाहिता की लाश, देखें वीडियो

कपूरथला। नडाला शहर से महिला का गली सड़ी हालात में शव मिलने की खबर सामने आई है। जो गली सड़ी हालत में बिस्तर पर पड़ी मिला है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी नडाला दलविंदरबीर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक विवाहिता का शव गली सड़ी हालत में पड़ा हुआ था। घटना बारे स्थानीय लोगों का कहना है कि यह महिला नवजोत कौर उर्फ ​​ज्योति (26) पिछले डेढ़ साल से अपने पति अर्जुन सिंह के साथ यहां किराए के मकान में रहती थी।

 मृतक महिला की सास हांसी निवासी थिंड धारीवाल (बटाला) ने बताया कि मेरे बेटे की शादी 9 साल पहले बहू नवजोत कौर ज्योति से हुई थी और वे कुछ समय से नडाला में एक किराए के मकान में रह रहे थे और मेरा बेटा अर्जुन 2 महीने पहले विदेश से पुर्तगाल गया था और आज लड़के ने विदेश से फोन करके रोते हुए बताया कि जब वह यहां आया और अपनी बेटी को देखा तो लाइट नहीं जल रही थी। जिसके बाद देखा महिला का शव बिस्तर पर पड़ा था और कमरे का एसी चल रहा था। वहीं पहुंची नडाला पुलिस घटना की जांच कर रही है।