Jalandhar: कल CM Arvind Kejriwal टीनू के हक़ में निकालेंगे रोड शो, जाने रूट

Jalandhar: कल CM Arvind Kejriwal टीनू के हक़ में निकालेंगे रोड शो, जाने रूट

जालंधर (ENS): आप सुप्रीमो और दिल्ली के cm अरविन्द केजरीवाल कल जालंधर पहुँच रहे है। वह कल आप कैंडिडेट पवन टीनू के हक़ मे रोड शो निकालेंगे। केजरीवाल के साथ आप पार्टी के जनरल सेक्रेटरी डॉ संदीप पाठक भी शिरकत करेंगे। यह रोड शो 4 बजे लव कुश चौक से शुरू होकर मिलाप चौक पर समाप्त होगा। 

पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर CM अरविंद केजरीवालचुनाव प्रचार थमने तक पंजाब में ही रहेंगे। जिसके तहत 13 हलकों में  केजरीवाल रोजाना 3 से 4 सभाएं व रोड शो करेंगे। इस बार चुनाव प्रचार मे खास बात यह है कि केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अलग-अलग मार्चों पर रहेंगे। ताकि अधिक से अधिक क्षेत्रों को कवर किया जा सके।