पंजाबः सुबह-सुबह कांग्रेस मेयर और शराब कारोबारियों के घर रेड, देखें वीडियो

पंजाबः सुबह-सुबह कांग्रेस मेयर और शराब कारोबारियों के घर रेड, देखें वीडियो

बठिंडाः लोकसभा चुनावों से पहले विजिलेंस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। सूत्रों के अनुसार आज सुबह तड़कसार विजिलेंस की टीम ने नगर निगम के मेयर और शराब कारोबारियों के घर विजिलेंस ने रेड की। इस दौरान मेयर सहित शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम ने मेयर सुखदीप सिंह तेजा के घर बड़े शराब कारोबारियों के घर रेड की है। हालांकि विजिलेंस की टीम ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है। 

वहीं इस दबिश के दौरान किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा। बताया जा रहा हैकि मेयर के अलावा उनके दो करीबी रजिंदर कुमार उर्फ पप्पू जैंतीपुरिया और उनके मैनेजर गोपी उप्पल के घर भी टीमें पहुंची हैं। ये रेड किस संबंध में की गई है, इसे लेकर कोई भी जानकारी अभी तक ED की तरफ से सांझा नहीं की गई हैं।