5 दिन में दूसरी बार हिंदू मंदिर पर हमला, दीवार पर लिखा टारगेट मोदी

5 दिन में दूसरी बार हिंदू मंदिर पर हमला, दीवार पर लिखा टारगेट मोदी

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया में 5 दिन के अंदर दूसरी बार हिंदू मंदिर पर अटैक हुआ है। हमले का आरोप खालिस्तान समर्थकों पर लगा है। इससे पहले 12 जनवरी की सुबह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मिल पार्क में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भद्दे दृश्यों को देखा गया था। मंदिर के साथ छोड़छाड़ की गई थी। लेकिन आज हुई इस घटना के दौरान शरारती अनसरों ने दीवार पर टारगेट मोदी लिखा है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हर सुबह काम पर जाने से पहले वह मंदिर जाता है। उसने मंदिर पहुंचने पर मंदिर की दीवारों पर 'हिंदूस्तान मुर्दाबाद' लिखा हुआ देखा था।

BAPS स्वामीनारायण मंदिर ने एक अखबार से कहा था कि, 'हम बर्बरता और नफरत के इन कृत्यों से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं।' तब भी मंदिर पर ऐसी हरकत करने का आरोप खालिस्तान समर्थकों पर लगा था। मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थकों ने 20 हजार से अधिक हिंदुओं और सिखों को मारने के लिए जिम्मेदार भारतीय आतंकी भिंडरावाले की 'शहीद' के रूप में प्रशंसा लिखी थी। हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के अध्यक्ष मकरंद भागवत ने कहा था, 'पूजा स्थलों के खिलाफ किसी भी तरह की नफरत और तोड़फोड़ स्वीकार्य नहीं है और हम इसकी निंदा करते हैं।'

बता दें कि हाल में खलिस्तान समर्थक तब चर्चा में आए थे जब खालिस्तान समर्थक एक संगठन ने पंजाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की धमकी दी थी। पंजाब के एक कॉलेज की दीवारों पर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के विरोध में नारे भी लिखे गए थे। खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रोकने का आह्वान किया था।