लाशों की भी होती है शादी! पढ़िए पूरी खबर

लाशों की भी होती है शादी! पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली: दुनिया के अलग-अलग देशों में रहने वाले लोग अपनी अलग-अलग तरह की मान्यताओं की वजह से चर्चा में रहते हैंष हर जगह की मान्यताएं एक दूसरे से अलग होती है और अन्य देशों में रहने वाले लोगों को ये अजीबोगरीब लगती है। ऐसी ही एक मान्यता के बारे में आपको बताते हैं जिसे भूतिया विवाह कहते हैं। हर शादी की तरह इसमें भी एक अविवाहित पुरुष और महिला की ही शादी होती है बस फर्क इतना होता है कि दोनों की मौत के बाद इसे किया जाता है।

ये शादी इसलिए अजीबोगरीब है क्योंकि ये किसी के मर जाने के बाद करवाई जाती है। इस शादी के तहत लोग दो अविवाहित मर चुके लोगों की शादी करते हैं। इसका कारण ये है कि वो चाहते हैं कि विवाह का सुख अगर उन्हें जिंदा रहते नहीं मिला तो मरने के बाद मिल जाए जिससे उनकी अगली जिंदगी, या मरने के बाद की लाइफ खुशहाल बीते। शादी में लड़के की कब्र में लड़की की हड्डियों को डाल दिया जाता है जिससे वो साथ-साथ रहें।