चिड़िया उड़ा कर Elon Musk ने Twitter पर बिठाया कुत्ता

चिड़िया उड़ा कर Elon Musk ने Twitter पर बिठाया कुत्ता

नई दिल्ली : Tech जगत से आज सुबह ही बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. Twitter के CEO Elon Musk ने Twitter का नीली चिड़िया वाला लोगो बदल दिया है. अब Twitter पर नीली चिड़िया की जगह कुत्ते ने ले ली है और यदि अब आप अपना Twitter अकॉउंट देखेंगे तो चिड़िया की जगह आपको कुत्ता नज़र आएगा. इस बदलाव से ट्विटर यूज़र्स  काफी हैरान हैं यहाँ तक कि उनके द्वारा ट्विटर पर इस बदलाव को लेकर लगातार बहुत से ट्वीट्स किए जा रहे हैं. 

Elon Musk ने पिछले कुछ समय से Twitter में कई बड़े बदलाव किए, ट्विटर में नौकरी कर रहे कईं लोगों की छंटनियां भी हुईं और इसमें कईं बड़े नाम शामिल थे. इसके बाद ब्लू टिक पर सब्सक्रिप्शन का टैग लगा दिया गया. लेकिन इस बार तो Elon Musk ने ट्विटर की पहचान ही बदल डाली है. यहाँ तक कि ट्विटर पर #DOGE टॉप ट्रेंड करने लगा है. पहले लोगों को इस पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन एलन मस्क के द्वारा किए गए ट्वीट्स से Twitter  logo को बदलने की पूरी बात साफ़ हो गई.

यह कुत्ता dogecoin जैसा नजर आ रहा है जो कि एक क्रिप्टोकरेंसी है और इसी वजह से dogecoin की कीमत में जबरदस्त उछाल देखा गया है. Elon Musk काफी लंबे समय से dogecoin को प्रमोट करते आ रहे हैं. Twitter के लोगो में बदलाव के बाद dogecoin में 20 परसेंट का उछाल देखा गया है.