इस भारतीय कंपनी के Eye Drop से 8 लोगों की गई रोशनी, 3 की मौत

इस भारतीय कंपनी के Eye Drop से 8 लोगों की गई रोशनी, 3 की मौत

वॉशिंगटन : भारतीय कंपनी के आई ड्रॉप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिका में भारचीय कंपनी के आई ड्राप ने हड़कंप मच दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके इस्तेमाल से 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 8 को अपनी रोशनी गंवानी पड़ी। यूएस के टॉप मेडिकल वाचडॉग ने इस ड्रॉप में दवा-प्रतिरोधी बैक्टीरिया होने की संभावना जताई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके इस्तेमाल से इंफेक्शन के दर्जनों मामले भी सामने आए हैं। चेन्नई स्थित ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर की ओर से यह दवा ब्रांड नाम एज़्रीकेयर आर्टिफिशियल टीयर्स के तहत बनाई गई है।

मालूम हो कि चेन्नई से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण में ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर स्थित है। इसने फरवरी में ही अमेरिकी बाजार से जुड़े आई ड्रॉप्स का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। साथ ही कस्टमर लेवल पर EzriCare आर्टिफिशियल टीयर्स और डेलसम फार्मा के आर्टिफिशियल टीयर्स के सभी बचे हुए लॉट को भी वापस ले लिया गया।