ED ने रिटायर्ड IAS को बेटे सहित किया गिरफ्तार, जाने मामला

ED ने रिटायर्ड IAS को बेटे सहित किया गिरफ्तार, जाने मामला

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मामले में रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। अनिल टुटेजा अपने बेटे के साथ बयान दर्ज करवाने के लिए एसीबी/ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचे थे। वहां पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने दोनों को अपने गिरफ्त में ले लिया है। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मामले में रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।

अनिल टुटेजा अपने बेटे के साथ बयान दर्ज करवाने के लिए आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू)/भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के ऑफिस पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक साल 2003 बैच के आईएएस अधिकारी रहे अनिल टुटेजा को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है। मजिस्ट्रेट के सामने पेश करके ईडी उन्हें रिमांड में लेने की कोशिश करेगी। अनिल टुटेजा पिछले साल ही रिटायर्ड हुए थे।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में आयकर विभाग की शिकायत पर आधारित अपनी पिछली एफआईआर को रद्द करने के बाद ईडी ने शराब घोटाला मामले में एक नया मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। ईडी ने इस मामले में अपनी जांच का विवरण राज्य ईओडब्ल्यू/एसीबी के साथ साझा किया था।