अधिकारी तबादलों से न डरें जनता के हित में कार्य करें : सुदर्शन बबलू

अधिकारी तबादलों से न डरें जनता के हित में कार्य करें : सुदर्शन बबलू

बबलू बोले अंब अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन जल्द चालू की जाए

ऊना /सुशील पंडित: कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक मैदान में उतर चुके हैं। सीएम सुखविंदर सुक्खू से लेकर अलग अलग विधायकों के बयान आ चुके हैं कि सरकारी कर्मचारियों को तबादलों का खौफ नहीं खाना चाहिए। विधानसभा क्षेत्र चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने कहा कि क्षेत्र में कर्मचारियों और अधिकारियों को कांग्रेसी सरकार में किसी तरह के तबादले का डर नहीं होना चाहिए। प्रशासनिक अमला सिर्फ आम जनता के हित में कार्य करे और आम जनता की समस्याओं को हल करने के लिए सदैव तत्पर रहे।
उन्होंने बुधवार को अधिकारियों से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें अपने अधिकारियों से बहुत अपेक्षाएं हैं। अम्व विश्राम गृह में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से हुई बैठक में बबलू बोले कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए वह खुद भी अधिकारियों के साथ नियमित अंतराल के बाद बैठकर फीडबैक लेते रहेंगे।
सुदर्शन बबलू ने चिंतपूर्णी के सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत पर चिंता जाहिर की और खंड चिकित्सा अधिकारी को दिशा निर्देश दिए कि लाखों रुपए की बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन को हर हालत में चालू किया जाए। उन्होंने वहां रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति करने और अल्ट्रासाउंड मशीन को चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि क्षेत्र के लोग महंगे दामों पर बाजार से अल्ट्रासाउंड टेस्ट करवाएं। समस्त चिंतपूर्णी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। हर विकास कार्यों के लिए अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी ताकि क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं आसानी से मिल सकें। उन्होंने चिंतपूर्णी में चल रहे अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने की ताकीद की। इस बैठक में एसडीएम अम्व वसुधा सूद ,जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता संदीप चौधरी ,विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता खुशविंदर सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एचएल शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।