बड़ी खबरः मतदान से 2 दिन पहले इस इलाके में हुए 3 धमाके, हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल

बड़ी खबरः मतदान से 2 दिन पहले इस इलाके में हुए 3 धमाके, हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल

कांगपोकपीः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से 2 दिन पहले मणिपुर में 3 धमाके हुए हैं। मंगलवार और बुधवार के बीच की रात को हुए इन धमाकों से कांगपोकपी जिले में स्थित एक पुल को नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट्स के अनुसार घटना में किसी की जान जाने या चोटिल होने की जानकारी नहीं है। लेकिन, यह नेशनल हाईवे-2 पर ट्रैफिक मूवमेंट को प्रभावित करेगा जो इंफाल को नगालैंड में स्थित दीमापुर से जोड़ता है। घटना के बाद से सुरक्षा बल अलर्ट हो गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है।

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार यह घटना रात करीब 1.15 बजे जिले के सपोरमीना इलाके के पास हुई थी। इन धमाकों की अभी तक किसी ग्रुप ने जिम्मेदारी नहीं ली है। मामले की जांच की जा रही है। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल समेत आस-पास के इलाकों में पड़ताल की है। इसके अलावा अन्य पुलों पर भी खोजबीन की जा रही है। बता दें कि पहले चरण के मतदान के दौरान 19 अप्रैल को मणिपुर में हिंसा हुई थी। गोलीबारी हुई थी और कई ईवीएम नष्ट कर दी गई थीं। इसके चलते राज्य के 11 पोलिंग स्टेशन पर 22 अप्रैल को फिर से मतदान कराया गया था। उसके बाद से ही इंफाल वेस्ट और कांगपोकपी जिले की सीमा पर इस तरह की घटनाएं होती आ रही हैं।