रिहायशी इलाके में घुसा बारहासिंगा, इलाके में दहशत का माहौल

रिहायशी इलाके में घुसा बारहासिंगा, इलाके में दहशत का माहौल

नकोदर : मोहल्ला भल्लयां में जंगली जानवर बारहासिंगा के आने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि इलाके में बारहासिंगा को घूमता देख लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और नगर परिषद को दे दी। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सुबह के समय आवारा कुत्ते भौंक रहे थे, तभी उन्होंने एक खाली प्लाट में एक जंगली जानवर को बैठा देखा। इस संबंध उन्होंने वार्ड के पार्षद विजय कुमार पोपली को सूचित किया। जिसके बाद विजय कुमार नगर परिषद अध्यक्ष नवनीत ऐरी नीता के साथ पोपली नगर परिषद की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

वार्ड के अध्यक्ष व पार्षद ने मौके पर वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग ने तुरंत अपनी जालंधर की टीम को सूचना दी। जालंधर विभाग के प्रभारी प्रदीप शर्मा टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और नगर परिषद कर्मचारियों व शहरवासियों के सहयोग से बारहासिंगा को काफी मशक्कत के बाद काबू में किया। प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि इलाके में सांभर घूम रहा है, लेकिन जब हमने आकर देखा तो वह बारहासिंगा था। उन्होंने बताया कि वह काबू किए गए बारहसिंगा को होशियारपुर के पास चहल के जंगलों में सुरक्षित छोड़ देंगे।

बारहासिंगा के कब्जे में आने से गांव व शहर के लोगों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग के अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अक्सर ठंड के मौसम में ये जंगली जानवर आबादी वाले इलाकों में आ जाते हैं और रास्ता भटक जाते हैं।  बरहासिंहों के कब्जे में आने से गांव व शहर के लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि इससे पहले जालंधर में रिहायशी इलाकों में बारहासिंगा के घूमने का मामला सामने आ चुका है।