कलरूही स्कूल में वो दिन योजना के अंतर्गत जागरूकता शिविर लगाया

कलरूही स्कूल में वो दिन योजना के अंतर्गत जागरूकता शिविर लगाया

ऊना/ सुशील पंडित : जीला ऊना के उपमंडल अम्ब में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश, के अंतर्गत समेकित बाल विकास परियोजना अम्ब के तहत पाठशाला कलरूही में वो दिन योजना के अंतर्गत जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें विद्यार्थियों में पोस्टर मेकिंग और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमे लगभग 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया । पेंटिंग में प्रथम स्थान पर कोमल, द्वितीय स्थान पर अंशिता और तीसरे स्थान पर अशमिता रही रहकर पुरस्कार प्राप्त किये | स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शायिना, द्वितीय स्थान पर कामिनी और तीसरे स्थान पर दीक्षा रहकर रही | मेडिकल ऑफिसर डॉ. इति श्री ने बच्चो को वो दिन योजना के अंतर्गत जागरूक किया। जिसमे उपस्थित किशोरियों को मासिक धर्म में स्वच्छता रखने के सन्दर्भ में खून की कमी (Anemia) पोष्टिक आहार के बारे में बताया गया। जिसमे बाल विकास परियोजना अधिकारी विजय कुमार द्वारा सही पोषण के बारे में स्कूल के बच्चो को अवगत करवाया। डॉ. इति श्री ने बताया की मासिक धर्म में अगर किसी को पेट में दर्द होती है तो दूध में सौंफ डालकर या दूध में घी डालकर पीना चाहिए इसके साथ साथ योगा बाल धनुर योग भी करने से पेट में दर्द या अन्य बिमारिया काम होती हैं।


प्रिंसिपल राजिंदर पॉल ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि
हैल्थ केयर विभाग शिक्षा विभाग के साथ मिलकर हमेशा बच्चों को स्वास्थ के प्रति जागरुक किया हैं। उन्होंने बच्चों को बताया की हमें अपने घर और आस पास सभी जगह को स्वच्छ रखना चाहिए। हमें अपने खान पान का ध्यान रखना चाहिए और पानी हमें ज्यादा पीना चाहिए। वाशरूम भी साफ सुथरा रखना चाहिए। इस अवसर पर डॉक्टर इति श्री, बाल विकास परियोजना अधिकारी विजय कुमार, सांख्यिकीय सहायक, पर्यवेक्षक पवन कुमार, प्रिंसिपल राजेन्द्र पाल धीमान व अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।