राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बट्ट कलां में किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाया

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बट्ट कलां में किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाया

ऊना/सुशील पंडित : हरोली उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बट्ट कलां में  शुक्रवार को खण्ड चिकित्सा अधिकारी  संजय मनकोटिया के निर्देशानुसार किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाया  गया। कैंप में उपस्थित सभी बच्चों को किशोरों को आने वाली समस्याओं के बारे जानकारी दी गई ।  स्वास्थय विभाग की टीम द्वारा बच्चों को संतुलित आहार लेने, योगा तथा नियमित व्यायाम करने तथा सकारात्मक सोच रखने के बारे में सलाह दी गई  | बच्चों को बताया गया कि नशा हमारे शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य पर किस तरह से दुरु प्रभाव डालता है। स्वास्थ्य विभाग में चलने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में दी गई । 

प्राथमिक कैंप में डॉ० रुचि  चाकित्सा अधिकारी  स्वास्थ्य केन्द्र बाथडी, स्वास्थ्य प्रयवेक्षक महेन्द्र कुमार रामपाल किशोर स्वास्थ्य कौंसलर रुचि, मोहिंदर कोमल स्वास्थ्य सुपरवाइजर बीएमओ हरोली, स्वास्थ्य कार्यकर्ता विक्रान्त चौहान और शिक्षा विभाग से प्रिंसिपल इन्द्रजोत सिंह ठाकुर तथा अन्य शिक्षकों ने  भाग लिया।