AAP सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित, संजय सिंह का भी सस्पेंशन बढ़ा

AAP सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित, संजय सिंह का भी सस्पेंशन बढ़ा

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। राघव चड्ढा को विशेषाधिकार समिति का फैसला आने तक राज्यसभा से निलंबित किया है। इसके अलावा, आप के दूसरे सांसद संजय सिंह की मुश्किलें भी कम नहीं हुई हैं। उनका सस्पेंशन भी बढ़ा दिया गया है। आप के दोनों नेताओं को विशेषाधिकार समिति का फैसला आने तक राज्यसभा से निलंबित किया गया है। बताया जा रहा हैकि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा फर्जी सिग्नेचर मामले में राज्यसभा से निलंबित किए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार AAP सांसद संजय सिंह भी प्रिविलेज कमेटी की जांच तक राज्यसभा से सस्पेंड किए गए है।

दरअसल, पांच सांसदों का दावा है कि दिल्ली सेवा विधेयक को उनकी सहमति के बिना सेलेक्ट कमेटी को भेजने के प्रस्ताव पर उनके नाम का उल्लेख किया गया था। यह प्रस्ताव AAP सांसद राघव चड्ढा ने पेश किया था। विरोध दर्ज कराने वाले तीन भाजपा सांसद हैं, एक बीजद से हैं और अन्नाद्रमुक सांसद भी शामिल हैं। इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जांच की मांग की थी। इस विवाद के सामने आते ही राज्यसभा के उपसभापति ने आश्वासन दिया है कि इसकी जांच कराई जाएगी। बता दें कि इन पांचों सांसदों में सस्मित पात्रा (BJD), नरहरि अमीन (BJP), सुधांशु त्रिवेदी (BJP), नागालैंड से सांसद फांगनोन कोन्याक (BJP) और लोकसभा के पूर्व उपसभापति थंबीदुरई शामिल हैं। थंबीदुरई अन्नाद्रमुक सांसद हैं।