38 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं...

38 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं...

लखनऊः अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विभाग केंद्र ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटे में प्रदेश के 38 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 26 सितंबर तक बारिश होगी। उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। हालांकि इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है।

दरअसल, मॉनसून की विदाई से पहले यूपी के तमाम जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 12.9 मिली लीटर बारिश हुई है। यह औसत अनुमान से 300% ज्यादा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश श्रावस्ती में हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संतकबीरनगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, फरुखाबाद, कन्नौज, जालौन, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, हरदोई, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, लखनऊ, बिजनौर, वाराणसी और मुजफ्फरनगर में 25 या 26 सितंबर तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।