जालंधरः AC मार्केट में पुलिस की रेड, नगदी, लैपटॉप और प्रिंट मशीन सहित 2 गिरफ्तार

जालंधरः AC मार्केट में पुलिस की रेड, नगदी, लैपटॉप और प्रिंट मशीन सहित 2 गिरफ्तार

जालंधर,ENS: थाना 4 की पुलिस ने एसी मार्केट की पहली मंज़िल पर रेड की है। इस दौरान पुलिस ने अवैध लॉटरी और सट्टे का कारोबार कर दो आरोपियों को भगवान बाल्मीकि चौक के नजदीक एसी मार्केट से गिरफ़्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उनके कब्जे 3150 रुपए नक़दी, एक लैपटॉप और एक प्रिंट मशीन बरामद की है। गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान विकास निवासी गौतम गंभीर और मोहित निवासी गोपाल नगर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम के एआई सुरजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान भगवान बाल्मीकि चौक(ज्योति चौक) के पास मौजूद थे, जहां उन्होंने गुप्त सूचना के पर एसी मार्केट की पहली मंज़िल पर रेड कर अवैध लॉटरी और सट्टे का कारोबार कर गिरफ़्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि साल 2018 AC मार्किट में जुआ का अड्डा धड़ल्ले से चलता था । इस अड्डे पर शहर और आस - पास के इलाकों से जुआरीयो और गैंगस्टरों का जमघट रहता था।  नवंबर महीने मैं जुआ लूटने की नीयत से जुआरीयो और गैंगस्टरो में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच सामने आया था।  गैंगस्टरों जब जुआ लूटने ए थे तो उनके पस तेजधार हथयार थे और जुआरियो के पास लोडेड आर्म्स वेपन्स , इस दौरान फायरिंग भी हुई थी। जिससे इलाके में दहशत फैल गई  थी। इस घटना से रैनक बाजार के व्यापारी इतना डर गए थे कि दुकानो पर ताला लगाकर चाबियां पुलिस प्रशासन को सौंपने को मजबूर हो गए थे।