नकली शराब मामले में गौरव मिन्हास गिरफ्तार

नकली शराब मामले में गौरव मिन्हास गिरफ्तार
ऊना/सुशील पंडित: ऊना पुलिस द्वारा पकड़ी गई नकली शराब, नकली होलोग्राम व मार्का स्टीकर मामले में मुख्य आरोपित गौरव मिन्हास को पुलिस ने ऊना से गिरफ्तार लिया है। इस नकली शराब मामले में पहले से गिरफ्तार दो आरोपियों ने शराब गौरव मिन्हास से खरीदने की बात बताई थी। जिसके बाद पुलिस गौरव की तलाश में जुट गई थी। जवकि गौरव मामले की भनक लगते ही फरार चल रहा था।
जिला पुलिस की टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए पालमपुर, पठानकोट और जम्मू में सर्च कर रही थी। परंतु आरोपी ऊना में ही छुपा बैठा था।बढ़ते दबाव के बीच गौरव ने पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया। नकली शराब मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है। इस मामले में गौरव की पत्नी को पहले ही पुलिस जांच में शामिल कर चुकी है।ऊना से गिरफ्तार किया गया मुख्य आरोपित गौरव मिन्हास कांगड़ा जिले के पंचरूखी का रहने वाला है। 
वहीं जिला मंडी में जहरीली शराब मामले में भी मुख्य आरोपित गौरव मिन्हास जमानत पर चल रहा है। जिला मंडी जहरीली शराब मामले में उसे पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया था। उस दौरान जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हुई थी। 
स्प्रिट ड्रमों को लेकर कुछ लोगों से पूछताछ हुई 
पुलिस शहर की एक निजी ट्रांसपोर्ट से स्प्रिट से भरे दस ड्रम बरामद कर चुकी है। इस मामले को लेकर भी कुछ लोगों से  पूछताछ की जा चुकी है। जबकि 420 पेटी नकली होलोग्राम व मार्का स्टीकर वाली शराब की पेटियां भी पकड़ी गई हैं। इस तरह से यह पूरा मामला नकली शराब से जुड़ता जा रहा है।