सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी डालने पर मैहतपुर के डॉक्टर पर मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी डालने पर मैहतपुर के डॉक्टर पर मामला दर्ज
ऊना/सुशील पंडित: थाना मैहतपुर के अंतर्गत आते एक नामी आंखों के चिकित्सक द्वारा सोशल मिडिया पर भगवान शिव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर विभिन्न हिंदू संगठन भड़क गए हैं। शनिवार को विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने ऊना में प्रशासन को शिकायत पत्र सौंपकर आरोपित चिकित्सक की सोमवार तक गिरफ़्तारी करने की मांग की। वहीं एक निजी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा भी पुलिस अधीक्षक को इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की और शिकायत पत्र सौंपा गया।डीएसपी हैडक्वार्टर अजय ठाकुर ने हिंदू संगठनों से शिकायत लेकर मैहतपुर पुलिस थाना प्रभारी को इसकी जांच करने के आदेश दिए हैं। वहीं शानिवार देर सांय विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने मैहतपुर पुलिस थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया और आरोपित चिकित्सक को जल्द गिरफ़्तार करने की मांग की।

पुलिस प्रशासन को दी शिकायत में देवभूमि स्वर्ण संगठन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, उपाध्यक्ष विनय राणा ने आरोप लगाया कि मैहतपुर नगर में एक निजी चिकित्सक ने सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर भगवान शिव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिससे हिंदू समाज में लोगो की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि आए दिन ऐसे शरारती तत्वों द्वारा हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर विनय राणा, चंदन शर्मा, साहिल ठाकुर, गौरव राणा, दिनेश ठाकुर, शम्मी ठाकुर, भूपि राणा, गौरव राणा, विनय सहोड, पुलकित शर्मा, मोनू जोशी, चंदन ठाकुर, मनु राणा सहित अन्य संगठनों के लोग मौजूद रहे।