महाजनसंपर्क के तहत सतपाल सत्ती श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों से मिले

महाजनसंपर्क के तहत सतपाल सत्ती श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों से मिले
मोदी सरकार ने किया देश को बदलने का काम: सत्ती 
ऊना/सुशील पंडित: भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में करीब 1 माह तक चल रहे महा जनसंपर्क अभियान। के तहत ऊना सदर के विधायक का सतपाल सिंह सत्ती ने श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की। इस दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को केंद्र सरकार के कार्यों की बुकलेट दी।वहीं श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कपिला  व चेयरमैन प्रिंस राजपूत व अन्य पदाधिकारियों ने विधायक सतपाल सिंह सत्ती को सम्मानित भी किया। विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 9 वर्ष तक कार्य करते हुए देश के हालात को बदलने का काम किया है, हर वर्ग के कल्याण के लिए नीतियां बनाई है। देश आत्मनिर्भर बने, स्वावलंबी बने इसके लिए काम किया गया है। उन्होंने कहा कि कई बार हम विदेश की ओर देखते थे लेकिन अब भारत ही निर्माण के कार्य में आगे बढ़ा है, कोरोना की वैक्सीन ,सेना के शस्त्र भारत  में बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं यह बात कहते हैं कि उनसे पहले जो प्रधानमंत्री रहे उन्होंने भी देश की के लिए काम किया है ,नीतियां बनाई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वर्णमयी काल है, जिसके माध्यम से देश को बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ाने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में 9 वर्ष पूर्ण होने पर समाज के हर वर्ग के साथ मिलकर के मोदी सरकार की नीतियां पहुंचाई जा रही हैं ,दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनसंपर्क अभियान आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में काम करने वाली धार्मिक ,सामाजिक व व्यापारिक अन्य संस्थाएं जो अपने-अपने ढंग से काम कर रहे हैं उनके प्रतिनिधियों तक अपनी बात पहुंचाना और उन्हें देश हित में लिए गए निर्णय को बताना निश्चित रूप से बेहतर कदम है ।
उन्होंने कहा कि देश सबसे पहले है इसलिए हमारा मानना है कि देश के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अतुलनीय योगदान है, जो गरीबी से उठकर आगे बढ़े हैं ।उन्होंने देश को क्रांतिकारी परिवर्तन देते हुए विकास को आगे बढ़ाया है और सबका विकास सबका साथ लक्ष्य रखा है ।इस अवसर पर उन्होंने श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों के साथ विकास के कार्यों पर चर्चा भी की। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कपिला, चेयरमैन प्रिंस राजपूत, विजय पूरी, मास्टर लाल चौधरी, पवन कालिया ,नगर परिषद की अध्यक्ष पुष्पा देवी ,,पार्षद इंदु,ऋतु असोत्रा, कैप्टन तरसेम ,बलविंदर कुमार गोल्डी, राजकुमार पठानिया, हरविंदर मक्कड़, सोनू शर्मा,  जनकराज खजांची, नगर परिषद के उपाध्यक्ष विनोद पुरी, राजीव भनोट सहित अन्य उपस्थित रहे।