क्या भाजपा में शामिल होंगे पूर्व सीएम, कांग्रेस नेता का आया बयान

क्या भाजपा में शामिल होंगे पूर्व सीएम, कांग्रेस नेता का आया बयान

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन पहले कांग्रेस को झटका लग सकता है। सिंधिया की तरह ही कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा कमलनाथ के साथ एमपी के 10 कांग्रेस विधायक और दो महापौर भी बीजेपी में शामिल हो सकते है। सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ का बीजेपी में जाना तय हो गया है। सूत्रों का यह भी कहना है कि कमलनाथ शनिवार को नहीं बल्कि रविवार को बीजेपी में शामिल हो सकते है।

इन्हीं अटकलों के बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंचे हैं।जहां भाजपा में जाने की अटकलों के बीच कमलनाथ का बयान सामने आया है। वे अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंचे। यहां उन्हें मीडिया ने घेर लिया और वह सवाल पूछा, जिसका जवाब पूरा देश जानना चाहता है। भाजपा और कांग्रेस में भी हलचल मची हुई है। वहीं कमलनाथ ने सवाल का जवाब देते हुए न तो स्पष्ट रूप से हां कहा और न ही ना कहा, लेकिन उनके बयान ने मीडिया को असमंजस में जरूर डाल दिया।

बता दें कि मध्य प्रदेश से कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ आज 5 दिन के छिंदवाड़ा दौरे पर थे, जो उन्होंने ऐन मौके पर रद्द कर दिया। इसके बाद वे और उनके बेटे नकुल अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए। नकुल ने अपना X अकाउंट प्रोफाइल बदल दिया। कांग्रेस का लोगो हटाया तो लोगों को लगा कि कहीं वे भाजपा में तो नहीं जा रहे।