महाविद्यालय ऊना में स्वयं सेवकों ने सफाई अभियान चलाया

महाविद्यालय ऊना में स्वयं सेवकों ने सफाई अभियान चलाया

ऊना/ सुशील पंडित : राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में शनिवार को शिक्षकों एवं एनसीसी, रोवर एवं रेंजर्स के स्वयं सेवकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर कैंपस को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दो घंटे तक सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) मीता शर्मा ने स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वच्छता का हमारे जीवन में क्या-क्या महत्व है । स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है । हमारा अच्छा स्वास्थ्य हमारे व्यवहार को भी प्रभावित करता है। इस अभियान का नेतृत्व स्वयं प्राचार्या महोदया ने किया। स्वच्छता अभियान की शुरुआत कैंपस में स्थित लाइब्रेरी बिल्डिंग से की गई। जिसमें प्राचार्या, छात्रों एवं फैकल्टी सदस्यों ने हाथ में झाडू लेकर पूरे भवन परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर महाविद्यालय के अन्य विभागों के प्राध्यापक और विद्यार्थी भी मौजूद रहे।