हवा में विमान को लगी आग, यात्रियों की अटकी सांस, देखें वीडियो

हवा में विमान को लगी आग, यात्रियों की अटकी सांस, देखें वीडियो

ओहियो: अमेरिकन एयरलाइंस के उड़ान भरते ही विमान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हवा में उड़ते विमान में आग लगने के कारण यात्रियों की जान पर बन आई। विमान में आग लगने की सूचना मिलते ही पायलट ने विमान को सुरक्षित जॉन ग्लेन कोलंबस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतार दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्लेन में आग उस वक्त लगी जब आसमान में उड़ता हुआ पक्षी विमान से टकरा गया। पक्षी के टकराने के बाद प्लेन के इंजन में आग लग गई। गौरतलब है कि घटना के बाद अधिकारियों ने जानकारी दी कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ और विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे जॉन ग्लेन कोलंबस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार दिया गया। 

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि आपातकालीन कर्मचारियों ने आज सुबह सीएमएच में एक विमान की घटना का जवाब दिया, जिसमें इंजन में आग लगने की सूचना थी। विमान सुरक्षित रूप से उतरा और हवाई अड्डा खुला और चालू है। ट्रैकिंग साइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, बोइंग 737 कमर्शियल जेट विमान, अपने शुरुआती टेकऑफ के लगभग 30 मिनट बाद रविवार को हवाईअड्डे पर वापस लौटा।

फीनिक्स स्काई हार्बर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की यात्रा करने वाले और ऊपरी आर्लिंगटन के ऊपर उड़ान भरने वाले विमान को पक्षी से टकराने के बाद फिर से मार्ग दिया गया। घटना की जांच चल रही है। बता दें कि घटना बीते रविवार की है। जब अमेरिकन एयरलाइंस का विमान फिनिक्स जा रहा था। बताया जा रहा कि उड़ान भरने के तीस मिनट बाद ही इसकी ओहियो में आपातकालीन लैंडिंग करा दी गई थी।