बारात लेकर निकला दुल्हा मंडप की जगह पहुंचा अस्पताल, जानें मामल

बारात लेकर निकला दुल्हा मंडप की जगह पहुंचा अस्पताल, जानें मामल

नई दिल्लीः बीती रात भोजपुर से एक मामला सामने आया है जहां पर दुल्हा दुल्हन के घर जाने के बजाय सदर अस्पताल पहुंच गया। यह घटना उदवंतनगर के खलिसा गांव की है। बताया जा रहा है कि यहां परिछावन के दौरान दूल्हे को रथ से उतारकर बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे दूल्हा बेहोश हो गया। दूल्हे के बेहोश होते ही उसके घरवाले उसे देर रात अस्पताल लेकर लेकर पहुंचे ।

दरअसल, शुक्रवार को शादी के लिए दूल्हे की बारात निकली और गांव में ही दूल्हे का परिछावन हुआ। परिछावन के दौरान दूल्हे की घर की लड़कियां नाच रहीं थीं तभी गांव के ही कुछ मनचले बारात में नाच रही लड़कियों के साथ छेड़खानी करने लगे। बात यहीं से शुरू हुई जिसके बाद बारात में मौजूद लोग मनचलों का विरोध करने लगे। वहीं, इस दौरान जब दूल्हे ने भी मनचलों का विरोध किया तो मनचलों ने दूल्हे को रथ से उतार कर लात-घूंसे से उसकी जमकर पिटाई कर दी ।

मनचलों की मारपीट से घायल दूल्हा बेहोश हो गया जिसके बाद उसके घरवाले उसे इलाज के लिए लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे। इधर दुल्हन के घरवालों को जब इस बात का पता चली तो वो भी आरा सदर अस्पताल पहुंचे और दूल्हे के घरवालों को बारात के साथ आकर शादी किए जाने का आग्रह करने लगे, लेकिन दूल्हे के घरवालों ने दूल्हे की स्थिति गंभीर बताते हुए बारात ले जाने से इंकार कर दिया लेकिन बाद में उदवंतनगर थाने की पुलिस ने दूल्हे और उसके घरवालों को बारात ले जाकर दूल्हे की शादी करवाने, और फिर शादी के बाद मनचलों के खिलाफ आवेदन देने पर कार्रवाई का आश्वासन देकर दूल्हे और उसके घरवालों को राजी कर लिया।