प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत 21 से 24 दिसम्बर तक आयोजित होंगे विशेष शिविर

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत 21 से 24 दिसम्बर तक आयोजित होंगे विशेष शिविर

ऊना/सुशील पंडित: प्रशासन गांव की ओर अभियान 2022 के तहत ऊना जिला में 21 से 24 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दी। डॉक्टर निधि पटेल ने बताया कि सुशासन सप्ताह के तहत चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान जिला के ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में क्षेत्रवासियों को उनके घर द्वार पर ही राजस्व तथा अन्य विभागों से संबंधित सभी सुविधाओं को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 दिसम्बर को ग्राम पंचायत जखेड़ा, लाल सिंगी, रैंसरी तथा टक्का के लिए झलेड़ा में, 22 दिसम्बर को ग्राम पंचायत नंदग्रां तथा फतेहपुर के लिए नंदग्रां में, 23 दिसम्बर को ग्राम पंचायत कुरियाला, झम्बर तथा बरनोह के लिए कुरियाला में तथा 24 दिसम्बर को ग्राम पंचायत जखेड़ा, बनगढ़ तथा भटोली के पंचायत घर जखेड़ा में विशेष शिवरों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने राजस्व, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुशासन सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आमजन को अवगत करवाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनके घर द्वार पर ही सरकारी सेवाओं का लाभ हासिल हो सके। एसडीएम ऊना ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र सहित दी जाने वाली अन्य सुविधाओं को भी सुशासन सप्ताह के दौरान कैंप आयोजन के माध्यम से उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रामपाल शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शगुन, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता  इंजीनियर एच एस ठाकुर, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता इंजीनियर कुशल कुमार,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।