यूनिवर्सिटी में सुरक्षा गार्डों ने चलाई गोलियां, छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेशः इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सोमवार को हिंसक झड़प की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक पर यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्डों ने कई राउंड फायरिंग की है। मारपीट में कई छात्रों को चोट आई है। हालांकि किसी को गोली नहीं लगी है। जिसके बाद छात्र उग्र हो गए।

छात्रों ने कैंपस में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी शुरु कर दी। सूचना पर मौके पर अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि भारी पुलिस बल के साथ कैंपस में पहुंचे और उग्र हुए छात्रों को शांत कराने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। सूचना के मुताबिक, हिंसक झड़प में 6 से ज्यादा छात्रों के घायल होने की खबर है। सुरक्षा गार्ड पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि हंगामा लगातार जारी है। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

बता दें कि बीते दिन यानी रविवार की शाम भी इलाहाबाद यूनिवसिर्टी के छात्रों द्वारा हंगामे का मामला प्रकाश में आया था। दरअसल, प्रयागराज स्थित आनंद भवन के सामने स्थित कैफे में संचालक द्वारा कैफे के अंदर सिगरेट पीने से इनकार करने पर छात्रों ने उसे जमकर पीटा था। पूरी घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गई थी। इतना ही नहीं आरोप यह भी लगा था कि कैफे संचालक का मोबाइल भी तोड़ दिया था। पड़ताल में इलाहाबाद यूनिवसिर्टी के छात्रों द्वारा हंगामा करने की बात उजागर हुई थी।