समाजसेवी हंसराज चंदेल ने तरंगला के उपस्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नियुक्त करनेकी करी मांग

समाजसेवी हंसराज चंदेल ने तरंगला के उपस्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नियुक्त करनेकी करी मांग
पहाड़ी क्षेत्र के स्वास्थ्य केदो में स्टाफ का होना बहुत जरूरी: हंसराज चन्देल
बददी/सचिन बैंसल: दुन विधानसभा क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा ने भारी तबाही मचाई है। जिसमें की पहाड़ी क्षेत्र में भारी भरकम नुकसान हुआ है। लोगों के घर तहस नहस हो गए हैं और कृषि करने लायक भी भूमि नहीं बची हैं। दुन विधानसभा क्षेत्र के खेड़ा पंचायत के समाजसेवी हंसराज चंदेल ने आपदा क्षेत्र का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने दाड़वा पंचायत के गांव  तरंगला में स्वास्थ्य सुविधा देने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा देखा। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है इस आपदा की घड़ी में स्वास्थ्य केंद्रों पर कोई भी स्टाफ नहीं है ।उन्होंने सरकार से शीघ्र अति शीघ्र स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की नियुक्ति की मांग की है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों का स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ की नियुक्ति होना बहुत जरूरी है ।इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान ममता ठाकुर ,प्रधान अंजू भंडारी, जय सिंह ,पूर्व प्रधान गोपाल ठाकुर ,पुरानचंद बबलू ,वीर सिंह ओर महेंद्र सिंह मौजूद रहे।