पंजाब पुलिस और BSF ने हेरोइन, हथियार और ड्रग मनी की बरामद, देखे वीडियो  

पंजाब पुलिस और BSF ने हेरोइन, हथियार और ड्रग मनी की बरामद, देखे वीडियो  

तरनतारन : पंजाब पुलिस और BSF ने गांव राजोके से भारी मात्रा में हेरोइन, हथियार और करेंसी बरामद की है। तलाशी के दौरान  पुलिस को एक पिस्टल 30 बोर, दो मैगजीन 30 बोर, 3 मैगजीन 9 एमएम, 108 राउंड 9 एमएम, 3 किलो 124 ग्राम हेरोइन, 2 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और 3 लाख की नकदी जब्त की है। 


पंजाब पुलिस और बीएसएफ 103 बटालियन ने संयुक्त अभियान के दौरान जिला तरनतारन के एरिया से हथियार, हेरोइन और मुद्रा बरामद की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि बीएसएफ के साथ पंजाब पुलिस का ऑपरेशन लगातार जारी है। जिसके तहत  आज गांव राजोके से बड़ी बरामदगी हुई है। 

गांव राजोके के जसविंदर सिंह को अमृतसर पुलिस ने केस नंबर 30/24 में गिरफ्तार किया था। जिसके पास से एक पिस्तौल और एक मैगजीन बरामद हुई थी।  पंजाब पुलिस और बीएसएफ को उस व्यक्ति पर अन्य अवैध सामान रखने का संदेह हुआ, जिसके बाद बीएसएफ 103 बटालियन और पंजाब पुलिस द्वारा एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने एक पिस्तौल 30 बोर, दो मैगजीन 30 बोर, 3 मैगजीन 9 मिमी, 108 राउंड 9 मिमी, 4 पैकेट और 3 किलो की 2 बोतलें,124 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके साथ ही 2 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और 3 लाख भारतीय करेंसी भी बरामद की गई.

इस संबंध में थाना खालड़ा में मुकदमा नंबर 63 एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 21 सी और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 (6) के तहत मामला दर्ज किया गया है और इन गतिविधियों में शामिल पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस घर का एक सदस्य जसविंदर सिंह पहले से ही अमृतसर जेल में बंद है।