आर्ट ऑफ लिविंग के तीन दिवसीय "प्रॉजेक्ट पवित्रा" वर्कशाप का हुआ आयोजन

आर्ट ऑफ लिविंग के तीन दिवसीय "प्रॉजेक्ट पवित्रा" वर्कशाप का हुआ आयोजन
एन.सी.सी. कैडेट्स का एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने किया मार्गदर्शन

जिला अस्पताल ऊना की टीम द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित 

ऊना/सुशील पंडित : नवोदय विद्यालय पेखूबेला में छठी स्वतंत्र  एन.सी.सी. कंपनी ऊना के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर मे 593 कैडेट भाग ले रहे है ।कैंप के आठवें दिन एन.सी.सी. कैडेट्स को विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित करके प्रशिक्षण दिया गया। इनमें ड्रिल का अभ्यास,  मैप रीडिंग और फायरिंग मुख्य रहीl

कैंप में एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान विशेष रूप से उपस्थित हुए । अपने संबोधन में,उन्होंने कैडेट  को कड़ी मेहनत, अनुशासन, समानुभूति, असफलताओं को सहते हुए प्रतिदिन सकारात्मक सुधार करने हेतु कैडेट्स  का बेहद रोचक  ब आसान शब्दों में मार्गदर्शन किया। कैंप की स्पेशल गेस्ट लेक्चर श्रृंखला में श्री श्री रविशंकर जी की संस्था दि आर्ट ऑफ लिविंग के तीन दिवसीय "प्रॉजेक्ट पवित्रा" वर्कशाप का  संचालन प्रशिक्षिका पूजा डोगरा द्वारा किया गया जिसमें किशोरियों को  किशोरावस्था के दौरान  समस्याओं से और  सही ज्ञान,योग,घरेलू उपचार और आयुर्वेद द्वारा इन समस्याओं से  छुटकारा हेतु वैज्ञानिक तथ्यों के साथ समझाया गया ।

जिला अस्पताल ऊना की टीम ने कैंप स्थल पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया जिसमें कैंप कमांडेंट लैफ्टिनेंट कर्नल राजेंद्र कुमार सैनी सहित 12 यूनिट रक्त, एनसीसी कैडेट द्वारा दिया गया। सायकालीन सांस्कृतिक संध्या में कैडेट्स ने  फीचर फिल्म सैम मानेकशॉ का अवलोकन किया और सांस्कृतिक  कार्यक्रम पहाड़ी नाटी,पंजाबी गीत एवं  हरियाणवी नृत्य मे विशेष रुचि दिखाई। इस मौके पर कमान अधिकारी लैफ्टिनेंट कर्नल राजेंद्र कुमार सैनी ,सेना मैडल उपस्थित रहे। इस उपलक्ष्य पर एनसीसी अधिकारी कैप्टन अश्विनी कुमार, विवेक,  सुरेश कुमार, पम्मी, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, पारुल और वरिष्ठ सुनील कुमार, सूबेदार सुनील सिंह, हवलदार प्रभु, मोहन कुमार, सुमेश चंद, राजेश कुमार, कुलविंदर राणा, मनीष कुमार, संजीव कुमार व छठी हिमाचल प्रदेश स्वतंत्र कंपनी एन.सी.सी. ऊना के कार्यालय अधिकारी विपिन शर्मा, अभिषेक कुमार व रमन कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।