पंजाबः भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह की शादी करवाने वाले बाबा राम का हुआ नि+धन 

पंजाबः भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह की शादी करवाने वाले बाबा राम का हुआ नि+धन 

फतेहगढ़ साहिबः बाबा राम गंढ़ुआ के निधन होने का सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि वह मोहाली के मैक्स अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे। बता दें कि बाबा राम सिंह ने क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी सिख मर्यादा से अपने डेरे में करवाई थी। बाबा राम सिंह जी के निधन से श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई है। बड़ी संख्या में लोग संत बाबा राम सिंह के डेरा में पहुंचने लगे हैं।