पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, लगी गोली

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, लगी गोली

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में बुधवार को पुलिस मुठभेड़ के बाद एक हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।  अपराधी की पहचान नितिन कुंडी के रूप में हुई। हालांकि उसका साथी शेखर कौशल भागने में सफल रहा। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक नितिन कुंडी के चिनहट के देवा रोड पर आने की सूचना मिली थी। पुलिस ने उनकी कार रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने स्पीड बढ़ा दी और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और नितिन कुंदी को गोली लग गयी। नितिन कुंडी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और बदमाशों की कार से 32 बोर की पिस्टल और कई कारतूस के खोखे बरामद किए। बताया जा रहा है कि पुलिस अब नितिन कुंडी के साथी की तलाश कर रही है। नितिन कुंडी के खिलाफ 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ पहला मामला 2017 में चिनहट पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। उसके बाद 2022 में उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामले सहित अन्य मामले दर्ज है।