Whoop फिटनेस बैंड की भारत में एंट्री , जानिए क्या है इसमें खास

Whoop फिटनेस बैंड की भारत में एंट्री , जानिए क्या है इसमें खास

नई दिल्लीः आधुनिक समय में हर कोई अपनी फिटनेस को लेकर काफी अलर्ट रहता है। यही वजह है कि कई कंपनियां तेजी से स्मार्ट ट्रैकिंग डिवाइसेज बनाने पर काम कर रही हैं। बाज़ार में स्मार्ट बैंड, स्मार्ट वॉच ने बहुत तेजी से जगह बना ली है, और लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। मार्केट में हर रेंज के स्मार्ट वियरेबल डिवाइस मौजूद हैं, लेकिन आजकल एक ऐसा डिवाइस खूब चर्चा में है जिसने अभी-अभी भारत में एंट्री की है। खास बात ये है कि इस बैंड का इस्तेमाल दिग्गज एथलीट विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी करते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं अमेरिकी कंपनी Whoop के फिटनेस बैंड के बारे में।

हाल में Whoop ने रोनाल्डो को अपना ब्रांड एम्बेस्डर भी बनाया है। कहा जाता है कि व्हूप सिर्फ आपके लिए फिटनेस ट्रैकर नहीं है, बल्कि ये एक ऐसा गैजेट है जो स्टेप्स काउंड, कैलोरी काउंट, करने के अलावा भी कई काम कर सकता है। इसके अलावा जरूरी चीज़ ये है कि ये यूजर के बॉडी के इंटरनल सिग्नल पर फोकस रखता है. यह आपके हार्ट रेट, स्लीप क्वालिटी और आपके बॉडी मैट्रिक्स पर भी लगातार नज़र रखता है।

व्हूप कंपनी के CEO Will Ahmed ने पोस्ट करके जानकारी दी है कि यूज़र्स इसकी मेंबरशिप ले सकते हैं, और ग्लोबल साइट से ऑर्डर करके डिलीवरी के लिए भारत सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए एक 399 अमेरिकी डॉलर प्लान है जो 2 साल की वैलिडिटी के साथ आता है, और दूसरा प्लान 239 अमेरिकी डॉलर है, जिसकी वैलिडिटी 12 महीने की है।