सामने आई Mini Cooper Electric कार की तस्वीर, जानें खासियत

सामने आई Mini Cooper Electric कार की तस्वीर, जानें खासियत

नई दिल्लीः ग्लोबल मार्केट में मिनी कूपर ने काफी कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। जिस कारण ग्राहक इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट का भी डिमांड कर रहे थे। और आखिरकार कंपनी ने इसको ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बता दें, इस कार को चीनी कंपनी स्पॉटलाइट ऑटोमोटिव के द्वारा डेवलप किया गया है जो मिनी कूपर की कंपनी बीएमडब्ल्यू के पार्टनर है। इस नई कार में कई बदलाव किए गए हैं और कुछ एलिमेंट को वैसे ही बरकरार रखा गया है। 

जानें इस कार की खासियत

गौर हो कि इस कार में फ्लश फिटिंग डोर हैंडल, क्लीनर साइड प्रोफाइल, और डायल डाउन व्हील देखने को मिलेगा। हालंकि, कार के फ्रंट पर फॉक्स एयर वेंट नहीं देखने को मिलेगा। वहीं, कार के बैक में ट्रायेंगुलर टेललैंप्स देखने को मिलता है जबकि रूफ पूरी तरह से फ्लैट है। वहीं, ये इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन ICE मॉडल की तुलना में काफी नॉर्मल है। वहीं, कार की लंबाई में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

दो बैटरी पैक के साथ आयेगी ये कार

कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट में पेश किया है। इसके बेस वेरिएंट में 40.7kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो एक्सल माउंटेड मोटर के साथ कनेक्टेड है। इसका मोटर 182बीएचपी की पावर और 290 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, ये कार सिंगल चार्ज में 305 किलोमीटर का रेंज देता है। ये इलेक्ट्रिक कार मात्र 7.3 सेकंड में 0 से 100 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके दूसरे वेरिएंट में 54.2kWh की बैटरी पैक दिया गया है जो 215 bhp की पावर और 329 Nm टॉर्क पैदा करता है। वहीं, ये कार सिंगल चार्ज में 402km की रेंज ऑफर करता है। बता दें, इसका टॉप वेरिएंट 0 से 100 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 6.7 सेकंड में पकड़ लेता है।

डेब्यू को लेकर भारत ने नहीं दी जानकारी 

बता दें, फिलहाल इस कार को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, भारत में इसके डेब्यू को लेकर भी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। किंतु अनुमान है कि इसे 2024 तक भारत में पेश किया जा सकता है।