पंजाबः रोड शो दौरान आंख पर फूल लगने के बाद गाड़ी में बैठे सीएम मान, देखें वीडियो

पंजाबः रोड शो दौरान आंख पर फूल लगने के बाद गाड़ी में बैठे सीएम मान, देखें वीडियो

मोहालीः पंजाब में लोकसभा चुनावों को लेकर सीएम भगवंत मान द्वारा 13 सीटों पर खड़े आप पार्टी के उम्मीदवारों के हक में प्रचार किया जा रहा है। इस दौरान लोगों द्वारा सीएम मान का फूलों की बारिश करके स्वागत किया जा रहा है। वहीं सीएम मान के रोड शो के दौरान लोगों द्वारा फूलों से स्वागत करने की एक वीडियो सामने आई है। जिसमें वह गाड़ी से निकलकर लोगों को दोनों हाथों से प्यार दे रहे है। वहीं लोगों द्वारा फूलों की वृषा के दौरान सीएम मान की आंख पर जोर से फूल लग गया, जिसके बाद वह रोड शो के दौरान गाड़ी में बैठ गए। इसकी वीडियों भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि फूल लगने के दौरान सीएम मान आंख पकड़े हुए है। जिसके बाद उनके साथ नेता ने उनके गाड़ी में बैठने की सलाह दी।