पंजाबः दर्दनाक सड़क हादसे में गुरसिख परिवार की मौ+त, देखें वीडियो

पंजाबः दर्दनाक सड़क हादसे में गुरसिख परिवार की मौ+त, देखें वीडियो

बेटे को कनाडा का वीजा मिलने की खुशी में रिश्तेदारों से मिलने गया था परिवार 

खेमकरणः तरनतारन जिले के हरिके भिखीविंड इलाके से एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है, जहां देर शाम हरिके भिखीविंड रोड पर एक कार की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी और उनके छोटे बेटे की मौत हो गई, जबकि उनका भतीजा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

बता दें कि युवक नवदीप सिंह को कनाडा का वीजा मिला था और उसे कुछ दिनों के लिए कनाडा जाना था। बेटे को कनाडा का वीजा मिलने की खुशी में पूरा परिवार रिश्तेदारों से मिलने गया था और घर लौटते समय उनके साथ भयानक सड़क हादसा हो गया। युवक का नाम नवदीप और पिता का नाम निशान सिंह और मां का नाम राजवंत कौर बताया जा रहा है। परिवार के साथ उनका भतीजा भी था जो गंभीर रूप से घायल है।