220 KV में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 30 दमकल की गाड़ियां

220 KV में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 30 दमकल की गाड़ियां

भिवानी: जिले के बापोड़ा मार्ग पर 220 KV में लगी भीषण आग। दोपहर को भिवानी के मार्ग में 220 KV में आग लग गई। आग की लपटें और धुआं आसमान में काफी ऊंचाई तक फैल गया। इसकी वजह से पावर सब स्टेशन में दूसरे बिजली ट्रांसफार्मरों को भी खतरा बना रहा। घटना की सूचना दमकल विभाग को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची 30 दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मुश्क्कत के बाद आग पर पाया गया। जिसकी वजह से शहर के आधे हिस्से की बिजली ठप्प हो गई है। वही आग के लगने के कारणों का अभी पता नहीं लगा है पर बताया जा रहा है कि बढ़ती गर्मी की वजह से ट्रांसफार्मर में आग लगी है पर अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।