इस सुपरस्टार पर भाजपा ने की कार्रवाई, निकाला पार्टी से बाहर 

इस सुपरस्टार पर भाजपा ने की कार्रवाई, निकाला पार्टी से बाहर 

नई दिल्लीः भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पवन सिंह को निष्कासित कर दिया है। बिहार की हॉट सीट बनी काराकाट से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे पवन सिंह को बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखाया है यानी अब पवन सिंह बीजेपी के सदस्य नहीं रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहे पवन सिंह को निष्काषित करते हुए पार्टी ने एक पत्र जारी किया है। जिसमें लिखा है कि लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। आपका ये कार्य दल विरोधी है, जिससे पार्टी की छवि घूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है। अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्काषित किया जाता है।

बता दें कि पवन सिंह का नाम बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल था। पवन सिंह को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले ही टिकट दे दिया था। पार्टी ने उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाया मगर पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से ही मना कर दिया। कुछ समय बाद पवन सिंह ने बिहार के काराकाट से चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया और यहां से निर्दलीय नामांकन भरा। पवन सिंह काराकाट में काफी एक्टिव हैं और उनकी एंट्री से काराकाट का रण भी त्रिकोणीय हो गया है।

बता दें कि बिहार की काराकाट सीट पर एनडीए गठबंधन ने उपेंद्र कुशवाहा को उतारा है तो इंडिया गठबंधन ने राजा राम कुशवाहा पर दांव लगाया है। वहीं पवन सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। पवन सिंह का नामांकन भी मंजूर हो गया है और काराकाट के युवाओं में पवन सिंह को लेकर तगड़ा जोश देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि काराकाट लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा। वहीं लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे।