4 बार सांसद बन चुके हैं अनुराग अब इनको अग्रिवीर बनाए संसदीय क्षेत्र की जनता: सुक्खू

4 बार सांसद बन चुके हैं अनुराग अब इनको अग्रिवीर बनाए संसदीय क्षेत्र की जनता: सुक्खू
ट्रेनों की संख्या नहीं हमीरपुर को कितने इंच रेल लाइन बिछवाई यह बताएं अनुराग: रायजादा

कहा, 10 वर्षों से केंद्र में है मोदी सरकार और सांसद रहे अनुराग, फिर भी क्यों नहीं बिछी रेल लाइन

ऊना/सुशील पंडित : हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा के पक्ष में मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू एक्शन मोड में हैं और ताबड़तोड़ जनसभाएं करते हुए उनके पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। बुधवार को सुक्खू ने राजेश धर्माणी और सतपाल रायजादा की मौजूदगी में बिलासपुर जिला के बद्दाघाट, भराड़ी, बिलासपुर सदर और झंडूता में जनसभाओं को संबोधित किया। इन जनसभाओं में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि 4 बार अनुराग को जनता सांसद बनाकर दिल्ली भेज रही है, लेकिन वहां पर अनुराग सिर्फ मौज मस्ती करते हैं और हिमाचल के मामलों को नहीं उठाते। आपदा के समय वह गायब रहे और सिर्फ चुनावों के दौरान ही वह संसदीय क्षेत्र में नजर आते है। जीतने के बाद पूरे 5 साल वह जनता को दिखाई नहीं पड़ते। सुक्खू ने कहा कि रायजादा इमानदार और जनता के कार्य करवाने वाले व्यक्ति हैं। सतपाल रायजादा को इस बार जनता सांसद बनाएगी। अनुराग खुद लेफ्टिनेंट बनकर घूम रहे हैं्र लेकिन नौजवानों को अग्रिवीर बना दिया है। अनुराग 4 बार सांसद बन चुके हैं और जनता को अब इन्हें अग्रिवीर बनाकर घर भेज देना चाहिए और सेवानिवृत सैनिक के बेटे रायजादा को दिल्ली भेजना चाहिए।

*हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा* ने कहा है कि अनुराग ठाकुर ऊना तक पहुंची रेल लाइन ओर ट्रेनों का श्रेय लेने की जद्दोजहद कर रहे हैं, लेकिन वह यह भूल गए हैं कि ऊना में रेल 1990 में पहुंच चुकी थी और तब अनुराग राजनीति में भी नहीं थे। कांग्रेस काल में रेल लाइन बिछी है और इसका भी झूठा श्रेय लेने में अनुराग लगे हुए हैं। रायजादा ने कहा कि ऊना में रेल लाइन बिछ चुकी थी और इस पर जनसंख्या और जरूरत के हिसाब से ट्रेनों की संख्या स्वत: ही बढ़ जाती है, लेकिन इसमें अनुराग का रोल क्या है। उन्होंने कहा कि अनुराग जनता को ऊना पहुंची ट्रेनों की संख्या न बताएं, बल्कि यह बताएं कि ऊना से हमीरपुर के लिए एक इंच भी रेल लाइन क्यों नहीं बिछवा पाए। कांग्रेस के रेल संबंधित कार्यों को अपना बताने वाले अनुराग यह बताएं कि 4 बार वह सांसद रहे हैं, तो चारों बार ही वह हमीरपुर के लिए रेल लाइन बिछवा पाने में फेल क्यों हुए।

पिछले 10 सालों से केंद्र में उनकी सरकार है और वह सांसद और कैबिनेट मंत्री रहे एवं हिमाचल में जयराम सरकार रही। फिर भी वह रेल लाइन बिछवा पाने में क्यों नाकाम रहे। रायजादा ने कहा कि संसदीय क्षेत्र की जनता को यह भी बताने का कष्ट करें कि क्यों किसी को रोजगार केंद्र की सरकार में वह नहीं दिलवा पाए हैं। क्यों जनता को 400 में मिलने वाला सिलंडर 1100 में मिल रहा है। क्यों 50 रुपए में मिलने वाली दालें अब 150 रुपए से ऊपर बिक रही है। क्यों महंगाई पर वह केंद्र सरकार से लगाम लगवा पाने में नाकाम रहे है। रायजादा ने कहा कि अपनी नाकामियों पर अनुराग को जनता के समक्ष स्पष्टीकरण देना चाहिए।