पंजाब : SGPC ने दरबार साहिब में श्रद्धालुओं के लिए किए विशेष इंतजाम, देखें वीडियो

पंजाब : SGPC ने दरबार साहिब में श्रद्धालुओं के लिए किए विशेष इंतजाम, देखें वीडियो

अमृतसर : जिले में 47 डिग्री से ज्यादा गर्मी पड़ रही है और इस गर्मी में भी सचखंड श्री दरबार साहिब में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। संगतों की आस्था के आगे 47 डिग्री की गर्मी भी कम लगती है। लेकिन दूसरी ओर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से संगत के आगमन को देखते हुए दरबार साहिब में उचित व्यवस्था की जा रही है।

ताकि संगतों को गर्मी का एहसास कम से कम हो। एसजीपीसी के मैेंबर भाई गुरचरण सिंह गरेवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एसजीपीसी ने 47 डिग्री से अधिक की गर्मी में संगतों के लिए विशेष इंतजाम किए है। जिसमें परिक्रमा में बिछाई गई टाट को रोजाना एसजीपीसी कर्मचारियों और संगत द्वारा गीला किया जाता है।

ताकि संगत उस पर चल सके और गर्मी से राहत मिले। इसके अलावा दरबार साहिब के बाहर प्लाजा में लगाया गया फव्वारा लगातार चलाया जा रहा है। ताकि श्रद्धालुओं तक उसकी ठंडक पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने बातचीत में कहा कि दरबार के अंदर पुल पर भी बड़ी संख्या में पंखे लगाए गए है और परिक्रमा में भी पंखे लागए गए है ताकि संगतों को गर्मी से राहत मिल सके।